लखीमपुर खीरी : इंस्टाग्राम पर प्रेमजाल में फंसाकर की लव मैरिज, फिर रचाई दूसरी शादी, पंचायत में दर्द बयां करते-करते बेहोश हुई युवती

लखीमपुर खीरी। सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती एक युवती की जिंदगी पर भारी पड़ गई। गोरखपुर की रहने वाली एक युवती ने आरोप लगाया है कि सरैया गांव के एक युवक ने इंस्टाग्राम के जरिये उसे प्रेमजाल में फंसाया, फिर संबंध बनाकर मंदिर में शादी की और बाद में दूसरी शादी कर उसे धोखा दे दिया। मामला बेहजम क्षेत्र का है, जहां पुलिस चौकी पर सुलह-पंचायत के दौरान पीड़िता दर्द बयां करते-करते अचानक बेहोश हो गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पीड़िता के मुताबिक, तीन साल पहले उसकी मुलाकात शुभम नाम के युवक से इंस्टाग्राम पर हुई थी। बातचीत का सिलसिला बढ़ा और शुभम ने उसे लखनऊ बुलाया, जहां दोनों करीब दो महीने तक साथ रहे। इसके बाद दोनों दिल्ली में भी साथ रहे। फिर शुभम उसे अपने गांव सरैया (थाना नीमगांव) ले गया और बेहजम के गौरीशंकर मंदिर में शादी कर ली। कुछ समय तक सब ठीक चला, लेकिन जब युवती अपने मायके गोरखपुर गई, तभी शुभम ने 1 मई 2025 को लखीमपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की लड़की से दूसरी शादी कर ली।

यह भी पढ़े - Varanasi News: मद्धेशिया समाज ने राजेश गुप्ता को कर्मयोगी सम्मान से सम्मानित किया, 111 बार कर चुके हैं रक्तदान

जब युवती को इसकी जानकारी हुई और वह ससुराल पहुंची तो परिवारवालों ने उसे घर में घुसने नहीं दिया। पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस चौकी बेहजम में शिकायत दर्ज कराई। गुरुवार को पुलिस चौकी पर दोनों पक्षों के बीच सुलह की प्रक्रिया चल रही थी, तभी पीड़िता को अचानक सीने में दर्द और घबराहट महसूस हुई और वह बेहोश होकर गिर पड़ी। मौके पर मौजूद सरैया गांव के अवधेश कुमार सिंह ने तुरंत उसे सीएचसी बेहजम में भर्ती कराया।

डॉक्टरों ने बताया कि युवती को चेस्ट पेन और मानसिक तनाव की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया है। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि शुभम ने उसका सारा जेवर और 10 हजार रुपये नकद हड़प लिए और अब उसे अपनाने से साफ इंकार कर रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इतने गंभीर मामले के बावजूद बेहजम पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। पीड़िता अब प्रशासन से इंसाफ की मांग कर रही है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.