- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: सरकारी दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला मास्टरमाइंड ट्रेस, कई जगह भेज चुका है...
Lucknow News: सरकारी दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला मास्टरमाइंड ट्रेस, कई जगह भेज चुका है मेल
20.png)
Lucknow News: महिला एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले गिरोह 'मद्रास टाइगर्स' की तलाश में लखनऊ पुलिस और खुफिया एजेंसियों की टीमें जुट गई हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस गिरोह ने हाल के दिनों में ई-मेल के जरिए कई सरकारी संस्थानों को निशाना बनाकर धमकी भरे संदेश भेजे हैं। दो दिन पहले फरीदाबाद के लघु सचिवालय और गुवाहाटी हाईकोर्ट को भी इसी तरह बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जांच के दौरान दोनों स्थानों से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
रविवार सुबह महिला एवं परिवार कल्याण विभाग की महानिदेशक को ई-मेल के जरिए बम धमाके की धमकी दी गई थी, जिसके बाद पूरे दफ्तर को खाली करवाकर बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और गहन जांच की, हालांकि वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
पुलिस को आशंका है कि धमकी भरा मेल वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का इस्तेमाल कर भेजा गया है ताकि मेल भेजने वाले की पहचान छिपाई जा सके। वजीरगंज थाने के इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी के अनुसार, धमकी देने वालों के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है और सभी पहलुओं पर जांच जारी है। प्रकरण की जांच में जुटी टीमें मास्टरमाइंड तक पहुंचने के करीब हैं।