Lucknow News :  गुरु को वापस लाने के लिए साध्वी ने ली समाधि, डिप्टी सीएम ने भेजी डॉक्टरों की टीम

राजधानी लखनऊ से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक साध्वी शिष्या अशुतोषांवरी ने 10 साल पहले पंजाब में समाधि ले चुके अपने गुरु को वापस लाने के लिए 9 दिन पहले यानी 28 जनवरी 2024 को समाधि ले ली।

Short Highlights

  • साध्वी अशुतोषांवरी के शरीर पर लगा है चंदन का लेप
  • सुनवाई की कोई भी तारीख तय नहीं 

Lucknow News : राजधानी लखनऊ से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक साध्वी शिष्या अशुतोषांवरी ने 10 साल पहले पंजाब में समाधि ले चुके अपने गुरु को वापस लाने के लिए 9 दिन पहले यानी 28 जनवरी 2024 को समाधि ले ली। उनकी सेवादारों का कहना है कि वह अपने गुरु को वापस लाने तक समाधि में ही रहेंगी।

यह भी पढ़े - 15 गोलियां लगने के बावजूद दुश्मनों पर फेंका ग्रेनेड, उड़ाए चिथड़े: जानिए कारगिल के हीरो योगेंद्र सिंह यादव की वीरता की कहानी

डिप्टी सीएम ने भेजी डॉक्टरों की टीम

बीते 9 दिन से समाधिस्त साध्वी अशुतोषांवरी के बारे में जानकारी मिलने पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने डॉक्टरों की टीम को कोटवा रोड स्थित जानकीपुरम के आनंद आश्रम भेजा। जहां डॉक्टरों ने समाधि लीन शिष्या की जांच की, लखनऊ सीएमओ ऑफिस से पहुंची टीम ने बताया कि ना तो साध्वी की सांस चल रही है और ना ही पल्स। उनका दिमाग भी काम नहीं कर रहा है। हालांकि थोड़ी सी हलचल देखी गई है। चूंकि मेडिकल साइंस समाधि को नहीं मानती। ऐसी हालत में साध्वी की इस अवस्था को मेडिकल टर्म में कोमा कहा जा सकता है।

हाई कोर्ट में याचिका की दाखिल 

सेवादारों को विश्वास है कि उनकी साध्वी अपने शरीर में वापस आएंगी और अपने गुरु को भी साथ लाएंगी। जिस वजह से उनके शरीर को सुरक्षित रखना है। जिसके लिए हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका भी दाखिल की गई है। बहरहाल हाई कोर्ट लखनऊ बेंच में याचिका अभी विचाराधीन है। कोर्ट ने अभी तक सुनवाई की कोई भी तारीख तय नहीं की है।

भक्तों को विश्वास है कि आएंगी उनकी माता

साध्वी अशुतोषांवरी के समाधि लेने के बाद उनके भक्त और सेवादार आश्वस्त नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि उनकी माता अपने शरीर में जरूर वापस आएंगी और महाराज जी को भी वह वापस लेकर आएंगी। फिलहाल उनके शरीर पर चंदन का लेप लगाकर रखा गया है। सेवादार ने बताया कि समाधि में जाने से पहले साध्वी अशुतोषांवरी ने वीडियो भी बनाया था। जिसमें उन्होंने जानकारी दी थी कि उनके शरीर को कैसे सुरक्षित रखा जाए और क्या-क्या विधि की जाए।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: सावन में बलियावासियों को रेल मंत्रालय से बड़ी सौगात – अब सीधे होंगे अयोध्या, महाकाल और वैष्णो देवी के दर्शन Ballia News: सावन में बलियावासियों को रेल मंत्रालय से बड़ी सौगात – अब सीधे होंगे अयोध्या, महाकाल और वैष्णो देवी के दर्शन
बलिया। पवित्र सावन माह में बलिया जनपदवासियों को रेल यात्रा के क्षेत्र में एक साथ दो बड़ी सौगातें मिली हैं।...
Lakhimpur Kheri News: अज्ञात वाहन ने कांवड़ियों से भरी ट्रॉली को मारी टक्कर, 24 से अधिक घायल, 11 की हालत गंभीर
Barabanki News: हाईवे किनारे महिला सिपाही का झुलसा शव मिलने से सनसनी, अवैध संबंधों में हत्या की आशंका, आईजी बोले- जल्द होगा खुलासा
Ballia News : बलिया में पुलिस विभाग में फेरबदल, राकेश कुमार सिंह बने शहर कोतवाल, मूल चंद चौरसिया को बैरिया और अनिल सिंह को सहतवार की कमान
Ballia News: ABVP के विरोध के बाद प्रशासन का एक्शन, कोतवाल लाइन हाजिर – DM ने कहा, "सारे गिले-शिकवे दूर करें"
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.