Lucknow News :  गुरु को वापस लाने के लिए साध्वी ने ली समाधि, डिप्टी सीएम ने भेजी डॉक्टरों की टीम

राजधानी लखनऊ से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक साध्वी शिष्या अशुतोषांवरी ने 10 साल पहले पंजाब में समाधि ले चुके अपने गुरु को वापस लाने के लिए 9 दिन पहले यानी 28 जनवरी 2024 को समाधि ले ली।

Short Highlights

  • साध्वी अशुतोषांवरी के शरीर पर लगा है चंदन का लेप
  • सुनवाई की कोई भी तारीख तय नहीं 

Lucknow News : राजधानी लखनऊ से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक साध्वी शिष्या अशुतोषांवरी ने 10 साल पहले पंजाब में समाधि ले चुके अपने गुरु को वापस लाने के लिए 9 दिन पहले यानी 28 जनवरी 2024 को समाधि ले ली। उनकी सेवादारों का कहना है कि वह अपने गुरु को वापस लाने तक समाधि में ही रहेंगी।

यह भी पढ़े - छात्रों के लिए राहत भरी खबर : JNCU बलिया में प्रवेश आवेदन की तिथि 13 जुलाई तक बढ़ी

डिप्टी सीएम ने भेजी डॉक्टरों की टीम

बीते 9 दिन से समाधिस्त साध्वी अशुतोषांवरी के बारे में जानकारी मिलने पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने डॉक्टरों की टीम को कोटवा रोड स्थित जानकीपुरम के आनंद आश्रम भेजा। जहां डॉक्टरों ने समाधि लीन शिष्या की जांच की, लखनऊ सीएमओ ऑफिस से पहुंची टीम ने बताया कि ना तो साध्वी की सांस चल रही है और ना ही पल्स। उनका दिमाग भी काम नहीं कर रहा है। हालांकि थोड़ी सी हलचल देखी गई है। चूंकि मेडिकल साइंस समाधि को नहीं मानती। ऐसी हालत में साध्वी की इस अवस्था को मेडिकल टर्म में कोमा कहा जा सकता है।

हाई कोर्ट में याचिका की दाखिल 

सेवादारों को विश्वास है कि उनकी साध्वी अपने शरीर में वापस आएंगी और अपने गुरु को भी साथ लाएंगी। जिस वजह से उनके शरीर को सुरक्षित रखना है। जिसके लिए हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका भी दाखिल की गई है। बहरहाल हाई कोर्ट लखनऊ बेंच में याचिका अभी विचाराधीन है। कोर्ट ने अभी तक सुनवाई की कोई भी तारीख तय नहीं की है।

भक्तों को विश्वास है कि आएंगी उनकी माता

साध्वी अशुतोषांवरी के समाधि लेने के बाद उनके भक्त और सेवादार आश्वस्त नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि उनकी माता अपने शरीर में जरूर वापस आएंगी और महाराज जी को भी वह वापस लेकर आएंगी। फिलहाल उनके शरीर पर चंदन का लेप लगाकर रखा गया है। सेवादार ने बताया कि समाधि में जाने से पहले साध्वी अशुतोषांवरी ने वीडियो भी बनाया था। जिसमें उन्होंने जानकारी दी थी कि उनके शरीर को कैसे सुरक्षित रखा जाए और क्या-क्या विधि की जाए।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन व समर्थकों पर गंभीर आरोप Ballia News: श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन व समर्थकों पर गंभीर आरोप
बलिया (रसड़ा): श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ और महामंडलेश्वर कौशलेन्द्र गिरी महाराज पर जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया...
गोपाल खेमका हत्याकांड पर गरमाई सियासत: मायावती ने JDU-BJP सरकार पर साधा निशाना, चुनाव आयोग से की कड़ी कार्रवाई की मांग
Jaunpur News: ताजिया जुलूस के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए पांच युवक, दो की मौत, तीन झुलसे
CMO के खिलाफ एएनएम कर्मियों की हुंकार, चेतावनी के साथ धरना, कर्मचारियों का मिला भरपूर समर्थन
Ballia News : गोलीकांड पर SP का सख्त एक्शन, रेवती थानाध्यक्ष लाइनहाजिर, दरोगा और सिपाही सस्पेंड
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.