Lucknow News: छात्रा से छेड़छाड़ और तेजाब फेंकने की धमकी, पुलिस ने दर्ज की FIR

लखनऊ, हजरतगंज: राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही एक छात्रा से छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।

मूल रूप से महाराजगंज जिले की रहने वाली युवती हजरतगंज क्षेत्र में रहकर कोचिंग के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। छात्रा ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे तबियत खराब होने के कारण अल्का तिराहे के पास स्थित मेडिकल स्टोर से दवा लेने निकली थी। तभी साहू सिनेमा के पास सिद्धार्थ नगर, देवपुर निवासी मोइन खान ने उसे रोक लिया और छेड़छाड़ शुरू कर दी।

यह भी पढ़े - बाराबंकी सड़क हादसे : 24 घंटे में तीन हादसे, तीन की मौत, चार घायल

छात्रा के अनुसार, जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी पिटाई की और धमकी दी। पीड़िता ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाना शुरू किया, जिससे नाराज़ होकर युवक ने उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया। मौके पर भीड़ जुटने लगी, तो आरोपी ने तेजाब फेंकने और चेहरा खराब करने की धमकी भी दे डाली।

हजरतगंज थाना प्रभारी विक्रम सिंह के मुताबिक, आरोपी और पीड़िता पूर्व परिचित हैं और उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। छात्रा की लिखित शिकायत के आधार पर रविवार शाम को एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.