- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: संदिग्ध हालात में अधेड़ की मौत, पत्नी और बेटे पर हत्या का आरोप, पुलिस कर रही जांच
Lucknow News: संदिग्ध हालात में अधेड़ की मौत, पत्नी और बेटे पर हत्या का आरोप, पुलिस कर रही जांच

Lucknow News: लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र स्थित देवीखेड़ा इलाके में शुक्रवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब 42 वर्षीय अनिल का शव उसके घर से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने अनिल की पत्नी मंजू और बेटे विनय पर हत्या का आरोप लगाया और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।
मौत की जानकारी मिलते ही भाई-बहन मौके पर पहुंचे और पत्नी व बेटे पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी एकत्र हो गए। पुलिस ने तत्काल सभी पक्षों के बयान दर्ज किए और मंजू व विनय को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि अनिल नशे के आदी थे और अक्सर घर में झगड़ा करते थे। बेटे विनय ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे अनिल की तबीयत अचानक बिगड़ी, जिसके बाद वे मां के साथ उन्हें ई-रिक्शे से एसजीपीजीआई ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुलिस को मृतक के शरीर पर कुछ पुराने चोट के निशान मिले हैं। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।