Lucknow News: संदिग्ध हालात में अधेड़ की मौत, पत्नी और बेटे पर हत्या का आरोप, पुलिस कर रही जांच

Lucknow News: लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र स्थित देवीखेड़ा इलाके में शुक्रवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब 42 वर्षीय अनिल का शव उसके घर से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने अनिल की पत्नी मंजू और बेटे विनय पर हत्या का आरोप लगाया और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह ने बताया कि अनिल देवीखेड़ा गांव में पत्नी और दो बेटों के साथ रहते थे। वर्तमान में वह अपने भाइयों संतोष और सुजीत के साथ पुश्तैनी मकान में रह रहे थे।

यह भी पढ़े - Ballia News: दिवंगत शिक्षामित्र रिंटू राय के परिजनों को TSCT की ओर से 50 लाख रुपये की सहायता

मौत की जानकारी मिलते ही भाई-बहन मौके पर पहुंचे और पत्नी व बेटे पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी एकत्र हो गए। पुलिस ने तत्काल सभी पक्षों के बयान दर्ज किए और मंजू व विनय को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि अनिल नशे के आदी थे और अक्सर घर में झगड़ा करते थे। बेटे विनय ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे अनिल की तबीयत अचानक बिगड़ी, जिसके बाद वे मां के साथ उन्हें ई-रिक्शे से एसजीपीजीआई ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

पुलिस को मृतक के शरीर पर कुछ पुराने चोट के निशान मिले हैं। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

Lucknow News : दहेज को लेकर महिला से मारपीट, पति पर हत्या की कोशिश का आरोप, दूसरी महिला ने भी ससुरालवालों पर लगाया गर्भस्थ शिशु की मौत का आरोप Lucknow News : दहेज को लेकर महिला से मारपीट, पति पर हत्या की कोशिश का आरोप, दूसरी महिला ने भी ससुरालवालों पर लगाया गर्भस्थ शिशु की मौत का आरोप
Lucknow News: लखनऊ में दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा से जुड़ी दो गंभीर घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना कृष्णानगर...
Lucknow News: संदिग्ध हालात में अधेड़ की मौत, पत्नी और बेटे पर हत्या का आरोप, पुलिस कर रही जांच
Gorakhpur News: स्कूल में पनपा रिश्ता बना विवाद, 9वीं के छात्र संग फरार हुई शिक्षिका, लखनऊ से पकड़े गए दोनों
आज का राशिफल 17 मई 2025: कुछ राशियों के लिए लाभकारी रहेगा दिन, जानें क्या कहते हैं सितारे
Ballia News: 15 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत, विषाक्त पदार्थ खाने के बाद खुद पुलिस को दी थी सूचना

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.