Ballia News: दिवंगत शिक्षामित्र रिंटू राय के परिजनों को TSCT की ओर से 50 लाख रुपये की सहायता

Ballia News: प्रदेश के शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के कल्याण के लिए कार्यरत टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT) ने बलिया जिले के पंदह ब्लॉक अंतर्गत संदवापुर गांव की दिवंगत शिक्षामित्र रिंटू राय के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। मंगलवार को TSCT की जिला टीम उनके भाई बलराम राय के देवकली स्थित आवास पहुंची और सभी औपचारिकताएं पूरी की गईं।

TSCT एक ऐसा समर्पित संगठन है, जो अपने किसी सदस्य की मृत्यु की स्थिति में उसके परिवार की आर्थिक मदद करता है। बीते माह संगठन ने प्रदेश के 20 दिवंगत सदस्यों के परिजनों को लगभग 50-50 लाख रुपये की सहायता उपलब्ध कराई थी। आगामी 15 मई से फिर से यह सहयोग प्रारंभ किया जाएगा, जिसमें दिवंगत रिंटू राय का परिवार भी लाभार्थियों में शामिल होगा।

यह भी पढ़े - Ballia News: नाबालिग से छेड़खानी मामले में आरोपी को चार साल का सश्रम कारावास, अदालत ने सुनाया फैसला

हरसंभव सहयोग का आश्वासन

TSCT के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद ने दिवंगत शिक्षामित्र के परिजनों से फोन पर बात कर संवेदना व्यक्त की और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। जिला टीम ने मौके पर दिवंगत शिक्षामित्र की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और आवश्यक दस्तावेज जैसे बैंक खाता विवरण एकत्रित किए।

इस अवसर पर जिला संयोजक सतीश सिंह, प्रवक्ता चंद्रशेखर पासवान, मीडिया प्रभारी सतीश मेहता, आईटी सेल प्रभारी सन्नी सिंह, मंडलीय सह-संयोजक संजय कन्नौजिया, लालजी यादव, संजीव मौर्य, राजेश राव, अंजनी मिश्र, अब्दुल अंसारी, सीताराम पांडे समेत पंदह ब्लॉक टीम के सदस्य अरुणकांत, घनश्याम यादव, दुर्गेश उपाध्याय, मुकेश उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने जिले में पहली बार किसी दिवंगत शिक्षामित्र के परिजनों को इतनी बड़ी सहायता दिलाने के लिए TSCT की जिला टीम का आभार जताया।

बलिया के पांच दिवंगत शिक्षकों को मिल चुकी है सहायता

TSCT की स्थापना 26 जुलाई 2020 को हुई थी। अब तक प्रदेश भर में 316 दिवंगत शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। बलिया जिले से अब तक जिन दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को मदद मिली है, वे हैं –

सत्येन्द्रनाथ त्रिपाठी (सरयां डीहू भगत, बिल्थरारोड)

अशोक यादव (जिगड़ीसर, मनियर)

लालजी राम (छितौना मालीपुर, नगरा)

दिनेश कुमार दूबे (निपनिया, मनियर)

राजकुमार पांडे (बांसडीह)

TSCT का यह प्रयास पूरे प्रदेश में शिक्षकों और उनके परिवारों के लिए एक सकारात्मक संदेश है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.