Lucknow News: अब आगे नहीं जी सकती, बहन को मैसेज भेज युवती ने लगाया फंदा, बाथरूम में मिला शव, जानें पूरा मामला

लखनऊ: अब आगे नहीं जी सकती..., बहन को मैसेज भेज युवती ने फंदा लगा लिया। युवती गाजीपुर इलाके के सुख कांप्लेक्स में एक दुकान के स्टोर पर काम करती थी। शुक्रवार दोपहर युवती का शव बाथरूम में मिला। मैसेज पढ़ जीजा जब तक पहुंचा युवती आत्मघाती कदम उठा चुकी थी।

इंस्पेक्टर गाजीपुर विकास राय ने बताया कि शिल्पी (27) मूलत: कानपुर के बर्रा की रहने वाली थी। सात वर्ष पहले माता-पिता की मौत के बाद से वह बहन आंचल और जीजा राकेश कुमार के संग चिनहट में रहती थी। यहां अजीत सिंह की आर्टीफिशियल ज्वैलरी शॉप में काम करती थी। शुक्रवार को स्टोर पर गई थी। 

यह भी पढ़े - योगी सरकार का बड़ा ऐलान : अब भूतपूर्व सैनिकों और दिव्यांगों को भी स्टांप शुल्क में छूट

कुछ देर बाद उसके नंबर से आंचल के व्हाट्सअप पर मैसेज आया। जिसमें लिखा था कि अब आगे नहीं जी सकती हूं, अपना ख्याल रखना और एफडी भांजी के नाम करवा देना। मैसेज की जानकारी होते ही अनहोनी की आशंका से राकेश आनन-फानन दुकान पर पहुंचे। 

शिल्पी के बारे में पूछा, तो काफी देर से नहीं दिखने की बात बतायी गयी। वह खोजबीन करते हुये बाथरूम में पहुंचे, जहां खिड़की पर फंदा से उसका शव लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि परिजन की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.