- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: डॉक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- "सॉरी फॉर बीइंग डिसअपॉइंटमेंट...
Lucknow News: डॉक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- "सॉरी फॉर बीइंग डिसअपॉइंटमेंट"

लखनऊ: लखनऊ के इंदिरानगर के सी-ब्लॉक में डेंटिस्ट डॉ. सचिन सौरभ (32) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच की। मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें आत्महत्या के कारण का कोई उल्लेख नहीं किया गया था। पुलिस ने उनका मोबाइल फोन जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया है।
शुक्रवार सुबह से सचिन अपने कमरे से बाहर नहीं निकले। शाम करीब 5 बजे शनि और अन्य परिजनों ने उन्हें बुलाने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांककर देखने पर सचिन का शव पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकता हुआ दिखा।
पुलिस की जांच और सुसाइड नोट
परिजनों ने किसी तरह दरवाजा तोड़ा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची गाजीपुर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू की। छानबीन के दौरान कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें लिखा था, "सॉरी फॉर बीइंग डिसअपॉइंटमेंट।" हालांकि, इसमें आत्महत्या के कारण का उल्लेख नहीं किया गया था।
परिजनों और पुलिस का बयान
परिजनों ने अभी तक किसी पर आरोप नहीं लगाया है। एसीपी अनिन्दय विक्रम सिंह के अनुसार, सचिन शुक्रवार को न तो अपने क्लीनिक गए और न ही कमरे से बाहर निकले। पुलिस ने उनका मोबाइल और सुसाइड नोट फॉरेंसिक जांच के लिए कब्जे में लिया है।
अभी तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं
पुलिस ने कहा है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। फिलहाल, आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।