Lucknow News: दबंगों ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सिपाही को पीटा, फाड़ी वर्दी, मामला दर्ज

गोसाईगंज/लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी में साईं दाता मार्ग पर दो पक्षों के बीच झगड़े के कारण ट्रैफिक जाम लग गया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सिपाही और हेड कांस्टेबल ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन एक पक्ष के लोगों ने सिपाही से गाली-गलौज शुरू कर दी। जब सिपाही ने उन्हें टोका, तो एक आरोपी ने सिपाही का गिरेबान पकड़कर उसे बीच सड़क पर पीटा और वर्दी फाड़ दी। भीड़ में से कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद आरोपी धमकी देता हुआ फरार हो गया। पुलिस ने मेडिकल जांच कराने के बाद पीड़ित सिपाही की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

शनिवार दोपहर को ट्रैफिक पुलिस लाइन में तैनात सिपाही पंकज कुमार की ड्यूटी साईं दाता मार्ग पर थी। दोपहर 3 बजे से 11 बजे तक सिपाही और हेड कांस्टेबल अमरेंद्र प्रसाद तिराहे पर पहुंचे, जहां दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही थी, जिससे जाम लग गया था। सिपाही और हेड कांस्टेबल ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान आरोपी भगोले सिंह और उसके पांच-छह साथियों ने सिपाही से गाली-गलौज शुरू कर दी।

यह भी पढ़े - चित्रकूट हादसा : ट्रक की टक्कर से तीर्थ यात्रा पर निकले बच्चे की मौत, माता-पिता व बहन गंभीर घायल

सिपाही को टोके जाने पर आरोपियों ने उसे पीटा और वर्दी फाड़ दी। इस दौरान सिपाही की चेन भी टूटकर गायब हो गई। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया, लेकिन आरोपी वर्दी उतरवाने की धमकी देते हुए भाग गए।

इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि सिपाही पंकज कुमार की तहरीर पर आरोपी भगोले सिंह और अन्य छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने, धमकी देने सहित गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.