- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने की जिलाधिकारी से शिष्टाचार भेंट
Lucknow News: व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने की जिलाधिकारी से शिष्टाचार भेंट

लखनऊ। लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा के नेतृत्व में नवनियुक्त जिलाधिकारी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा ने बताया कि लखनऊ व्यापार मंडल की परंपरा रही है कि हम अपने नए अधिकारियों का स्वागत और अभिनंदन करते हैं। जिलाधिकारी से हुई मुलाकात के दौरान मासिक रूप से वाणिज्य बंधु की बैठक आयोजित करने की मांग भी रखी गई।
आज की शिष्टाचार भेंट के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों का परिचय वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा ने कराया। इस अवसर पर चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, महामंत्री अनुराग मिश्रा, जितेंद्र सिंह चौहान, अभिषेक खरे, सुहैल हैदर अल्वी, उमेश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकुमार वर्मा, प्रशांत भटिया, सतनाम सिंह, मोहम्मद हसीब बबलू, मनीष वर्मा, उपाध्यक्ष अतुल राजपाल, अभिषेक सिंह, अरविंद पाठक, संयुक्त महामंत्री सोनू पंडित, संगठन मंत्री सहगल, अनूप द्विवेदी, और अजीत वर्मा सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।