- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग
Lucknow News: सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग

लखनऊ। इटौंजा थाना क्षेत्र में कुर्सी मार्ग पर मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे बनी दुकानों को तोड़ते हुए एक घर में घुस गया। इस दर्दनाक घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। हादसे के बाद बुधवार सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की।
ग्रामीणों की मांग: ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं
1. सड़क पर ब्रेकर बनाए जाएं, ताकि वाहन नियंत्रित गति से गुजरें।
2. 'धीरे चलें' जैसे चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं, जिससे वाहन चालक सतर्क रहें।
3. रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक ही भारी वाहनों का संचालन हो, दिन में इन्हें पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाए।
प्रदर्न पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी
ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही ADCP नॉर्थ, ACP अलीगंज और आसपास के कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। साथ ही सांसद कौशल किशोर और स्थानीय विधायक भी घटनास्थल पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा और सड़क सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
कैसे हुआ हादसा
मंगलवार देर रात एक अनियंत्रित ट्रक तेज रफ्तार में कुर्सी मार्ग से गुजर रहा था, तभी वह सड़क किनारे बनी दुकानों को रौंदते हुए एक घर में जा घुसा। इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते सड़क सुरक्षा को लेकर उचित प्रबंध किए जाते, तो इस तरह के हादसे रोके जा सकते थे। अब देखना होगा कि प्रशासन इस घटना से सबक लेते हुए क्या कदम उठाता है।