लखनऊ: भूकंप के झटकों से हिल उठी राजधानी, दहशत में आधी रात को घरों से बाहर निकले लोग

लखनऊ। शुक्रवार की देर रात ठीक 11.30 मिनट पर राजधानी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटके इतने तीव्र थे कि लोग घरों से बाहर निकल आए। लखनऊ की विभिन्न रेजिडेंशिल कालोनी के अतिरिक्त मल्टी स्टोरी में रहने वाले लोग आधी रात को घबराकर अपने मकानों, बिल्डिंगों से बाहर निकल आए।

तीन मिनट के अंदर कई बार ये झटके महसूस किए गए। लखनऊ से सटे हुए बाराबंकी, सीतापुर, रायबरेली, हरदोई तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है। लखनऊ के अतिरिक्त दिल्लीएनसीआर, बिहार आदि में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं।

यह भी पढ़े - Barabanki News: अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, चार घायल

भूकंप की तीव्रता करीब 6.4 बताई जा रही है। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि सो रहे लोग जग गए और हड़बड़ाकर घर से बाहर आ गए। वहीं जो लोग कार चला रहे थे वे भी कारों से निकल कर बाहर आ गए। फिलहाल यूपी से कहीं से भी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आ रही है।

यह भी पढ़ें: बरेली: भूकंप के तेज झटकों से हिला शहर, 6.4 मापी गई तीव्रता

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.