Lucknow Accident: बेकाबू एसयूवी ने संविदा सफाईकर्मी को रौंदा, भागते समय तीन और को मारी टक्कर

लखनऊ। मंगलवार सुबह कपूरथला चौराहे के पास एक बिना नंबर की तेज रफ्तार एसयूवी ने सड़क किनारे खड़े नगर निगम के संविदा सफाईकर्मी राहुल वाल्मीकि को कुचल दिया। हादसे के बाद भागने की कोशिश में कार चालक ने रिक्शा, ठेला और स्कूटी सवार पिता-पुत्री को भी चपेट में ले लिया। टक्कर के दौरान 10 वर्षीय बच्ची अस्मिता कार के नीचे फंस गई। गाड़ी पार्किंग के एंगल में फंसकर रुक गई, लेकिन मौका देखकर चालक फरार हो गया।

हादसे की भयावहता से दहला चौराहा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज रफ्तार में आ रही एसयूवी ने पहले राहुल को टक्कर मारी और फिर अनियंत्रित होकर रिक्शा, ठेला और स्कूटी पर सवार राजकुमार और उनकी बेटी को टक्कर मार दी। चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने मिलकर कार का पिछला हिस्सा उठाकर कार के नीचे फंसे राहुल को बाहर निकाला।

यह भी पढ़े - कफ सिरप तस्करी केस : मास्टरमाइंड शुभम की संपत्तियां जब्त करेगी ED, लखनऊ, वाराणसी और सोनभद्र में कई प्रॉपर्टी चिन्हित

तीनों घायल, राहुल की हालत गंभीर

राहुल को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जबकि राजकुमार और उनकी बेटी अस्मिता को भी चोटें आई हैं, लेकिन उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। राजकुमार ने बताया कि वह अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जा रहे थे, तभी हादसा हुआ।

परिवार का दर्द

राहुल के भाई मनीष, जो बाबूगंज में रहते हैं, ने बताया कि राहुल भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड में ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचित किया।

इंस्पेक्टर अलीगंज विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से फरार चालक की पहचान की जा रही है। घायल राहुल के भाई की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर शहर में तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग की भयावहता को उजागर कर दिया है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.