- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- सहायक अध्यापक भर्ती: नियुक्ति पत्र लिए अपील करने जुटे सैकड़ों अध्यापक, कहा- हमें विद्यालय दे दो
सहायक अध्यापक भर्ती: नियुक्ति पत्र लिए अपील करने जुटे सैकड़ों अध्यापक, कहा- हमें विद्यालय दे दो

लखनऊ: हमारा उत्तर प्रदेश सरकार से सिर्फ एक ही निवेदन है कि हमें विद्यालय आवंटित कर दिया जाए। तैनाती मिलने से हमारे परिवार का भरण पोषण हो सकेगा। अभी हम सब बेरोजगार हैं कहीं और नौकरी भी नहीं कर सकते। यह कहना है निशातगंज स्थित एससीईआरटी पर बैठे प्राथमिक सहायक अध्यापकों का। यह सभी अध्यापक नियुक्ति पत्र पाने के बाद पढ़ने के लिए विद्यालय में तैनाती की मांग कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि साल 2016 में 12460 सहायक अध्यापक भर्ती का विज्ञापन निकाला था, जिसके बाद टीईटी के आधार पर कई सालों के संघर्ष के बाद सहायक अध्यापक की नियुक्ति हुई। साल 2023 के दिसंबर महीने में इन सभी अध्यापकों को नियुक्ति पत्र मिला था। कहा तो यहां तक जा रहा है कि इस समय विद्यालय आवंटन की तारीख भी शासन की तरफ से तय कर दी गई थी, लेकिन वह तारीख निकल गई पर विद्यालय आवंटित न हो सका।
इतना सब कुछ होने के बावजूद आज तक इन हजारों लोगों के पास रोजगार के नाम पर कुछ भी नहीं है नियुक्ति पत्र तो मिला लेकिन जगह नहीं मिला जहां पर वह काम कर सके। अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों से सहायक अध्यापक लखनऊ आ रहे हैं।