गोमतीनगर स्टेशन: टर्मिनल बिल्डिंग, फ्लाई ओवर व इंट्री गेट को परखा

  • ट्रॉली के माध्यम से ऐशबाग जं-लखनऊ जं के मध्य यार्ड का निरीक्षण किया

लखनऊ। कार्यकारी निदेशक (लोक शिकायत), रेल मंत्रालय विकास कुमार जैन ने शनिवार को अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा.)  राजीव कुमार और शाखाधिकारियों के साथ पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के लखनऊ परिक्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के मुख्य परियोजना प्रबन्धक सुधीर सिंह के साथ गोमतीनगर स्टेशन परियोजना के पुनर्विकास कार्यो के क्रम में नवनिर्मित नॉर्थ टर्मिनल बिल्डिंग, वाणिज्यिक ब्लॉक एवं फ्लाईओवर तथा एयर कोनकोर्स का अवलोकन किया। 

उन्होंने प्रथम इंट्री और द्वितीय इंट्री पर चल रहे आधारभूत संरचनाओं के विकास कार्यो को देखा तथा संबंधित अधिकारियों को गोमतीनगर स्टेशन पर भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत यात्री सुविधाओं में विस्तार किये जाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े - UP News: शिक्षकों की बेटियों की शादी के लिए पांच रुपये के सहयोग से मिलेगी पांच लाख की मदद, टीएससीटी ने शुरू की ‘कन्यादान योजना’

02

आगे पुश ट्रॉली के माध्यम से ऐशबाग जं-लखनऊ जं के मध्य यार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने यार्ड में कर्व, प्वाइंट क्रॉसिंग, रेल लाइन तथा ऐशबाग जं.व लखनऊ जं. यार्ड में गैंग और उनके द्वारा किए जा रहे अनुरक्षण कार्यों का भी गहनता से निरीक्षण किया तथा कर्मचारियों से वार्ता के दौरान उनकी समस्याओं के बारे में भी जाना।

इस मौके पर वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा., वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/तृतीय, मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, सहायक मण्डल इंजीनियर/लाईन, सहायक परिचालन प्रबंधक तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.