रामपुर: प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी नवविवाहिता, पुलिस चौकी में घंटों चला हंगामा

रामपुर। स्वार थाना क्षेत्र के मसवासी कस्बे में एक नवविवाहिता ने प्रेमी से शादी की जिद को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। युवती कुछ दिन पहले अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। पुलिस ने उसे नरपत नगर से बरामद कर मसवासी चौकी लाया, जहां उसने प्रेमी से ही शादी करने की जिद पर अड़ गई।

जानकारी के अनुसार, नरपत नगर निवासी एक व्यक्ति की बेटी की शादी करीब दो महीने पहले मसवासी कस्बे के मोहल्ला चाउपुरा के युवक से हुई थी। शादी के बाद दोनों साथ रह रहे थे, लेकिन युवती का संबंध उसी कस्बे के एक अन्य युवक से पहले से चल रहा था। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और शुक्रवार को मौका पाकर वह ससुराल से मायके जाने का बहाना बनाकर निकली, मगर मायके न जाकर प्रेमी के साथ फरार हो गई।

यह भी पढ़े - ट्रैक्टर की टक्कर से कार में बैठे बाराती हुए हादसे का शिकार, बुजुर्ग की मौत, कई लोग घायल

मामले की शिकायत पति ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने देर शाम कार्रवाई करते हुए युवती को नरपत नगर से बरामद कर चौकी लाया। पूछताछ के दौरान उसने प्रेमी से शादी करने की बात पर अड़ गई। देर रात तक चौकी में दोनों पक्षों के बीच समझाने-बुझाने का दौर चलता रहा, लेकिन युवती किसी की भी बात मानने को तैयार नहीं थी।

चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला को उसके बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.