- Hindi News
- मनोरंजन
- मां बनाम बेटी: सोनी सब के ‘इत्ती सी खुशी’ में परिवार बंटा दो हिस्सों में — देखें सुम्बुल खान और नेहा...
मां बनाम बेटी: सोनी सब के ‘इत्ती सी खुशी’ में परिवार बंटा दो हिस्सों में — देखें सुम्बुल खान और नेहा मेहता के किरदारों में तीखा टकराव

मुंबई, अक्टूबर 2025: सोनी सब का शो ‘इत्ती सी खुशी’ अपने भावनात्मक और दिल छू लेने वाले पारिवारिक प्रसंगों से दर्शकों के दिलों को लगातार छू रहा है। यह कहानी अन्विता (सुम्बुल तौकीर खान) की है — एक ऐसी युवा महिला की, जो बिखरे हुए परिवार को एकसाथ जोड़े रखने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाती है। वर्षों बाद उसकी मां हेतल (नेहा एस. के. मेहता) की अचानक वापसी से परिवार की नाज़ुक शांति भंग हो जाती है। पुराने घाव फिर हरे हो जाते हैं, और वे सारे रिश्ते परख में पड़ जाते हैं जिन्हें अन्विता ने बड़ी मेहनत से संभाला था।
आने वाले एपिसोड्स में मां-बेटी के बीच यह दरार और गहरी होती जाएगी। हेतल की सच्चाई को लेकर अन्विता का सामना दर्दनाक सच उजागर करता है, लेकिन हालात तब बिगड़ जाते हैं जब उसके छोटे भाई-बहन हेतल का पक्ष लेने लगते हैं — यह मानते हुए कि वह एक दूसरा मौका पाने की हकदार है। अपने अंतर्मन की आवाज़ और परिवार के विश्वास के बीच फंसी अन्विता खुद को पहले से ज्यादा अकेला महसूस करने लगती है।
क्या अन्विता का अपनी मां पर अविश्वास उसे अपने भाई-बहनों का भरोसा खोने पर मजबूर करेगा, या हेतल का असली चेहरा सामने आ जाएगा, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए?
अन्विता का किरदार निभा रहीं सुम्बुल तौकीर खान ने कहा, “अन्विता की यात्रा का यह चरण मेरे दिल के बहुत करीब है। यह उस ग्रे स्पेस की बात करता है जो प्यार और अविश्वास के बीच होता है — जब आप किसी को बहुत चाहते हैं, मगर उनके कर्म बार-बार आपके विश्वास को तोड़ते हैं। अन्विता के लिए यह सिर्फ उसकी मां का सवाल नहीं, बल्कि परिवार के असली मायने समझने की यात्रा है। ये दृश्य भावनात्मक रूप से भारी हैं, लेकिन यह भी दिखाते हैं कि प्यार और दर्द कैसे एक साथ अस्तित्व में रह सकते हैं।”
देखिए ‘इत्ती सी खुशी’, सोमवार से शनिवार, रात 9 बजे, सिर्फ सोनी सब पर।