- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- बड़ी खबर: RO-ARO परीक्षा निरस्त, सीएम योगी ने कहा- युवाओं के दोषियों को ऐसी सजा दिलाएंगे जो बनेगी नज...
बड़ी खबर: RO-ARO परीक्षा निरस्त, सीएम योगी ने कहा- युवाओं के दोषियों को ऐसी सजा दिलाएंगे जो बनेगी नजीर

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतियोगी छात्रों के हित में बड़ा निर्णय लिया है। सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी 2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा को निरस्त करने का निर्देश दे दिया है। उन्होंने ये निर्णय परीक्षा के सम्बन्ध में हुई समीक्षा के बाद शनिवार को लिया है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी 2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह में इसे पुनः कराने के आदेश दिए हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 2, 2024
परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।
युवाओं के…
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री योगी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि इस प्रकार के आपराधिक कृत्य में सम्मिलित व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी वैधानिक व दण्डात्मक कार्यवाही करने हेतु यह प्रकरण राज्य की एसटीएफ को संदर्भित कर दिया जाए। एसटीएफ शीघ्रातिशीघ्र इसकी विवेचना संपन्न करेगी तथा इस कृत्य में लिप्त सभी उत्तरदायी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।