लखनऊ: पार्टी के दौरान बीबीडी की छात्रा को लगी गोली, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के चिनहट क्षेत्र के दयाल रेजीडेंसी में बाबू बानरसी दास (बीबीडी) की छात्रा निष्ठा तिवारी को पार्टी के दौरान संदिग्ध परिस्थियों में गोली लग गई। जिसे इलाज के लिए आननफानन में लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मौके से छात्र आदित्य पाठक सहित दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

छात्रा हरदोई की रहने वाली थी। निष्ठा तिवारी (20) बीबीडी से बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई कर रही थी। अभी वह पार्श्वनाथ सिटी में रह रही थी। इसके पहले बीबीडी के हॉस्टल में रह रही थी। उसके पिता संतोष कुमार तिवारी यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं और उनका परिवार हरदोई के सदर कोतवाली में रहता है। उनकी पोस्टिंग कन्नौज में हुई है। 

यह भी पढ़े - Bijnor News: शादी से लौटते वक्त नहर में नहाने उतरे दो युवक डूबे, दो परिवारों की खुशियां मातम में बदलीं

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.