ललितपुर : पुलिस मुठभेड़ में फौजी के घर चोरी को अंजाम देने वाला गिरफ्तार 

ललितपुर: पुलिस ने एक मुठभेड़ में हाल ही में एक फौजी के घर में चोरी को अंजाम देने वाले चाेर को गिरफ्तार कर लिया है। एस. पी.मोहम्मद मुस्ताक ने आज बताया कि क्षेत्राधिकारी तालबेहट कुलदीप सिंह के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा दल बल के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर कोतवाली अंतर्गत स्थित ग्राम पवा के निकट अपराधियों की तलाश में शुक्रवार देर रात चैकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान एक युवक संदिग्धावस्था में बाइक द्वारा आते दिखाई दिया , जब उसे रोका गया तो वह भागने लगा। पुलिस ने युवक को पकड़ने के लिए घेराबंदी की तो युवक द्वारा पुलिस पर फायर कर दिया गया, जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में युवक के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया और पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया।

पकड़े गये युवक ने अपना नाम ग्राम पवा निवासी दीपक कुशवाहा बताया। उसके पास से पुलिस ने बीते बुधवार को फौजी भूपेन्द्र सिंह के घर में घुसकर चोरी किये गये सोने चांदी के लाखों रूपए की कीमत के जेवरात व 10 हजार रूपए की नगदी सहित के एक अबैध तमंचा, जिन्दा कारतूस व खोखा बरामद किया। पकड़े गये आरोपी ने बताया कि उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर फौजी के घर में चोरी की थी। घायल चोर दीपक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि कोतवाली तालबेहट क्षेत्र के ग्राम पवा निवासी फौजी भूपेन्द्र सिंह के में दीपक ने जब चोरी को अंजाम दिया तो उस समय घर पर फौजी की मां प्रवेश राजा, छोटी बहन सोनम व नौकरानी जमुनाबाई थी। 

यह भी पढ़े - Moradabad News: 7 हजार बच्चों के नहीं बने आधार कार्ड, योजनाओं के लाभ से वंचित

चोरी कर घर से भागने के दौरान नौकरानी जमुनाबाई ने एक चोर को पकड़ लिया था जिसे वह धक्का देकर भाग निकला था, लेकिन नौकरानी ने उसे पहचान लिया था और वह उसी गांव का निवासी दीपक कुशवाहा था जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी व पुलिस ने दीपक कुशवाहा सहित अज्ञात चोरो पर कोतवाली में मामला पंजीकृत कर उनकी तलाश कर रही थील

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: सावन में बलियावासियों को रेल मंत्रालय से बड़ी सौगात – अब सीधे होंगे अयोध्या, महाकाल और वैष्णो देवी के दर्शन Ballia News: सावन में बलियावासियों को रेल मंत्रालय से बड़ी सौगात – अब सीधे होंगे अयोध्या, महाकाल और वैष्णो देवी के दर्शन
बलिया। पवित्र सावन माह में बलिया जनपदवासियों को रेल यात्रा के क्षेत्र में एक साथ दो बड़ी सौगातें मिली हैं।...
Lakhimpur Kheri News: अज्ञात वाहन ने कांवड़ियों से भरी ट्रॉली को मारी टक्कर, 24 से अधिक घायल, 11 की हालत गंभीर
Barabanki News: हाईवे किनारे महिला सिपाही का झुलसा शव मिलने से सनसनी, अवैध संबंधों में हत्या की आशंका, आईजी बोले- जल्द होगा खुलासा
Ballia News : बलिया में पुलिस विभाग में फेरबदल, राकेश कुमार सिंह बने शहर कोतवाल, मूल चंद चौरसिया को बैरिया और अनिल सिंह को सहतवार की कमान
Ballia News: ABVP के विरोध के बाद प्रशासन का एक्शन, कोतवाल लाइन हाजिर – DM ने कहा, "सारे गिले-शिकवे दूर करें"
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.