- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: किशोरी को वीडियो कॉल और अश्लील संदेश भेजकर परेशान कर रहे दो युवक, पुलिस से कार...
Lakhimpur Kheri News: किशोरी को वीडियो कॉल और अश्लील संदेश भेजकर परेशान कर रहे दो युवक, पुलिस से कार्रवाई की मांग

लखीमपुर खीरी : लखीमपुर खीरी के थाना फूलबेहड़ क्षेत्र में दो युवकों द्वारा एक किशोरी को वीडियो कॉल और अश्लील संदेश भेजकर परेशान करने का मामला सामने आया है। किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
धमकियां और परिवार का डर
जब किशोरी ने इसका विरोध किया, तो दोनों आरोपियों ने उसे धमकी दी कि यदि वह उनके वीडियो कॉल और मैसेज का जवाब नहीं देगी, तो वे उसे जबरन दिल्ली से उठाकर ले जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने दुष्कर्म और हत्या करने की धमकी दी। इतना ही नहीं, मामले को किसी को बताने पर उसके पिता की हत्या करने की भी धमकी दी गई। इन धमकियों से पूरा परिवार दहशत में है।
परेशान पिता अपनी बेटी को लेकर थाना फूलबेहड़ पहुंचे और दोनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक आलोक धीमान ने बताया कि किशोरी के पिता की शिकायत पर आईटी एक्ट और अन्य सुसंगत धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, और परिवार ने पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।