Lakhimpur Kheri News: ट्रेनों में भारी भीड़, चढ़ने तक के लिए मशक्कत, सीट मिलना दूर की बात

Lakhimpur Kheri News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद लखीमपुर खीरी में सतर्कता बढ़ा दी गई है, लेकिन यात्रियों की भीड़ में कोई कमी नहीं आई। सोमवार को ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ उमड़ी, जहां सीट मिलना तो दूर, चढ़ने के लिए भी यात्रियों को मशक्कत करनी पड़ी।

प्रयागराज के लिए सीधी ट्रेन नहीं, फिर भी स्टेशन पर उमड़ी भीड़

हालांकि लखीमपुर खीरी से प्रयागराज के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है, लेकिन स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो रही है। लखीमपुर से लखनऊ जाने वाली सभी ट्रेनों में जगह नहीं थी। भीड़ के कारण सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों और महिलाओं को उठानी पड़ी।

यह भी पढ़े - UP Board Result 2025: सीतापुर के अर्पित वर्मा को हाईस्कूल में प्रदेश में तीसरा स्थान, टॉप 10 में सात हाईस्कूल और दो इंटरमीडिएट छात्र शामिल

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया, लेकिन अत्यधिक भीड़ के कारण व्यवस्था पूरी तरह लड़खड़ा गई।

ट्रेन आते ही मची अफरा-तफरी, कई यात्री पीछे हटे

सोमवार को मैलानी-डालीगंज जाने वाली ट्रेन संख्या 55083 को दोपहर 1 बजे लखीमपुर स्टेशन पर पहुंचना था। पहले से ही भरी ट्रेन के बावजूद हजारों यात्री स्टेशन पर चढ़ने के लिए इंतजार कर रहे थे।

जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। कई लोग किसी तरह धक्का-मुक्की करते हुए अंदर घुस गए, लेकिन बहुत से यात्री भीड़ देखकर पीछे हटने को मजबूर हो गए। हालात को देखते हुए कई लोगों ने यात्रा स्थगित करने का फैसला किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को अंदर बैठाने का प्रयास करते रहे, लेकिन भीड़ के आगे उनकी कोशिशें नाकाम होती रहीं।

निजी बसों में भीड़, रोडवेज बसें खाली

लखीमपुर से महाकुंभ के लिए प्रतिदिन 5 से 7 निजी बसें रवाना हो रही हैं, जिनमें यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। इसके विपरीत, रोडवेज बसें लगभग खाली जा रही हैं।

मुख्य कारण किराए का अंतर है

  • निजी बसों का किराया (दोनों तरफ): ₹650-700
  • रोडवेज बसों का किराया (दोनों तरफ): ₹1000+

इसी वजह से यात्री रोडवेज के बजाय निजी बसों से यात्रा करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

हालात अब भी बेकाबू, यात्रियों को करनी पड़ रही कठिनाई

स्थिति को संभालने के लिए रेलवे प्रशासन और पुलिस बल तैनात किया गया है, लेकिन भीड़ इतनी अधिक है कि व्यवस्था चरमरा गई है। यात्रियों को यात्रा के दौरान धक्का-मुक्की, सीट न मिलने और अव्यवस्था जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Barabanki News: विवाहिता को ससुराल से निकाला, भाई को बनाया बंधक, पुलिस रही मौन, SP से शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा Barabanki News: विवाहिता को ससुराल से निकाला, भाई को बनाया बंधक, पुलिस रही मौन, SP से शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा
फतेहपुर/बाराबंकी। कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता को पति और ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया और उसके...
फ्रंट ऑफिस खोलने के प्रस्ताव का विरोध, दस्तावेज लेखकों ने कहा, छिन जाएगी रोज़ी-रोटी मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा, नियमों के उल्लंघन का आरोप
सीएमओ के निरीक्षण में खुली सीएचसी बांसडीह की पोल, अधीक्षक समेत 11 कर्मी गैरहाज़िर, वेतन कटौती के आदेश
Jaunpur News: नहर के पास युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Barabanki News: थाना समाधान दिवस में 180 में से 57 शिकायतों का हुआ निस्तारण, डीएम-एसपी ने रामनगर व मसौली में सुनीं समस्याएं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.