Lakhimpur Kheri News: एसएसबी महानिदेशक ने सुरक्षा एजेंसियों संग की बैठक, खुफिया तंत्र को और प्रभावी बनाने के निर्देश

पलिया कलां। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को सीमा निगरानी में तैनात एसएसबी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने सीमा पर होने वाली सभी गतिविधियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीजी ने खुफिया तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया।

नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

महानिदेशक अमित मोहन प्रसाद दो दिवसीय दौरे पर पलिया पहुंचे हैं। पहले दिन शुक्रवार को उन्होंने नेपाल सीमा का दौरा कर सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण किया। शनिवार को वे वाहिनी मुख्यालय, पलिया पहुंचे, जहां सशस्त्र जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद उन्होंने मुख्यालय का भ्रमण कर प्रशासनिक और परिचालन व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने जवानों की कार्यक्षमता, अनुशासन और समर्पण की सराहना की।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: टहलने निकले युवक पर चली गोली, बाल-बाल बचा; तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बैठक में सीमावर्ती सुरक्षा और खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान पर जोर

डीजी ने वाहिनी सभागार में अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सीमावर्ती सुरक्षा, गश्त संचालन, समन्वय और खुफिया जानकारी साझा करने के तरीकों को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

पर्यावरण संरक्षण का संदेश, जवानों को कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा

महानिदेशक ने वाहिनी परिसर में "मां के नाम" एक पौधा रोपित किया और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने जवानों को देश की सुरक्षा में समर्पण और ईमानदारी से कर्तव्य निभाने की प्रेरणा दी।

इस दौरान महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय लखनऊ, महानिदेशक सीमांत मुख्यालय रानीखेत, उपमहानिरीक्षक क्षेत्रक लखीमपुर खीरी और 39वीं वाहिनी के कमांडेंट रवींद्र कुमार राजेश्वरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.