- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो पलटी, एक की मौत, चार घायल
Lakhimpur Kheri News: प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो पलटी, एक की मौत, चार घायल

पसगवां: प्रयागराज महाकुंभ से उत्तराखंड लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी पसगवां में प्राथमिक उपचार के बाद शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया।
सुबह लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर जंगबहादुरगंज से एक किलोमीटर दूर हरियाली ब्रिज के पास उनकी बोलेरो डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई।
श्रद्धालुओं की स्थिति
हादसे में सुनील कुमार (22) पुत्र मनोज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कमल (27) पुत्र अज्ञात, दीपक यादव (25) पुत्र मायाराम यादव, आयुष (27) पुत्र प्रदीप, और ब्रजेश (26) पुत्र नंदलाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी पसगवां भेजा। जहां डॉक्टरों ने सुनील कुमार को मृत घोषित कर दिया।
अन्य गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने श्रद्धालुओं के परिजनों को सूचना भेज दी है।