- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- लखीमपुर खीरी: डिप्टी सीएम ने डॉक्टर पर की सख्त कार्रवाई
लखीमपुर खीरी: डिप्टी सीएम ने डॉक्टर पर की सख्त कार्रवाई
वायरल वीडियो का लिया संज्ञान, जांच शुरू
On
लखीमपुर खीरी। बीयर की कैन वाली वायरल वीडियो मामले को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सख्त रूख अपना लिया है। उन्होंने सीएचसी अधीक्षक को हटाने का आदेश जारी करते हुए मामले का संज्ञान ले लिया है। डिप्टी सीएम ने लखीमपुर खीरी स्थित गोला के कुम्भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गणेश कुमार की वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है। जिसमें यह आरोप लग रहे थे कि स्वास्थ्य केंद्र परिसर में उनके हाथ में बीयर की केन जैसी कोई वस्तु दिखाई दे रही थी। जब इस मामले की शिकायत डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व स्थानीय जिलाधिकारी से हुई।लखीमपुर खीरी। बीयर की कैन वाली वायरल वीडियो मामले को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सख्त रूख अपना लिया है। उन्होंने सीएचसी अधीक्षक को हटाने का आदेश जारी करते हुए मामले का संज्ञान ले लिया है।
मंगलवार डिप्टी सीएम ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटाने एवं दो सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच शुरू करने आदेश जारी कर दिये हैं। बता दें कि कमेटी ने जांच भी शुरू कर दी है। वहीं डिप्टी सीएम ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है, हमने तुरंत आरोपी चिकित्सा अधीक्षक को संबंधित सीएचसी से हटा दिया है। फिलहाल उन्हें सीएमओ लखीमपुर खीरी कार्यालय से संबद्ध किया गया है।
दो सदस्यीय कमेटी भी गठित की गई है। जिले के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार इस जांच कमेटी में शामिल हैं। पूरे प्रकरण की जांच रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर मांगी गयी है। रिपोर्ट प्राप्त होने पर दोषी अधीक्षक के विरुद्ध क ठोर कार्रवाई की जायेगी। किसी भी चिकित्सक या स्वास्थ्यकर्मी द्वारा की गयी अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
खबरें और भी हैं
Latest News
12 Nov 2025 06:43:58
बलिया। ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सोमवार को जिलेभर में कार्रवाई की। अलग-अलग...
स्पेशल स्टोरी
01 Jun 2025 09:23:11
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें लोग जंगली जानवरों जैसे शेर और...
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.
