- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कौशांबी
- Kaushambi News: खाने को लेकर हुआ विवाद, बिना दुल्हन लौट गई बारात, थाने में हुआ विवाह
Kaushambi News: खाने को लेकर हुआ विवाद, बिना दुल्हन लौट गई बारात, थाने में हुआ विवाह

कौशाम्बी: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां शादी के दौरान खाने को लेकर हुए विवाद ने दूल्हे को इतना नाराज कर दिया कि वह बिना दुल्हन के ही बारात लेकर वापस लौट गया। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से मामला सुलझा और कोतवाली के पास स्थित मंदिर में विवाह संपन्न हुआ।
परिवार वालों के अनुसार, तय संख्या से ज्यादा बाराती आए थे, जिनमें महिलाओं की संख्या अधिक थी। वहीं, बारात पक्ष का आरोप था कि उनका ठीक से स्वागत नहीं किया गया। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया, जिससे नाराज दूल्हा कमलेश बारातियों को लेकर बिना शादी किए लौट गया।
पुलिस ने ऐसे सुलझाया मामला
दुल्हन पक्ष ने तुरंत कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और दूल्हे के घर पहुंची। थाना प्रभारी उर्मिला सिंह ने समझाने की कोशिश की, लेकिन कमलेश दोबारा दुल्हन के दरवाजे बारात लेकर जाने को तैयार नहीं हुआ।
काफी समझाने-बुझाने के बाद दूल्हा इस शर्त पर शादी के लिए राजी हुआ कि विवाह कन्या पक्ष के घर पर नहीं, थाने में ही होगा। इसके बाद दोनों पक्षों की सहमति से सोमवार सुबह कोतवाली के पास स्थित मंदिर में शादी संपन्न कराई गई।