- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कासगंज
- Kasganj News: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दो गंभीर घायल
Kasganj News: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दो गंभीर घायल

कासगंज: जिले के सिढ़पुरा क्षेत्र में पटियाली रोड पर बिनामऊ गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। दो बाइकों की टक्कर के बाद एक युवक सड़क पर गिर पड़ा, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। इस दर्दनाक दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोग पहुंचे मदद को
दुर्घटना के बाद राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने के कारण गौरव को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस खबर से उसके परिवार में कोहराम मच गया।
शिवम और शैलेंद्र की हालत गंभीर
शिवम और शैलेंद्र की भी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया है।
सिढ़पुरा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि दुर्घटना में शामिल तीनों वाहन पुलिस ने कब्जे में ले लिए हैं। हालांकि, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मृतक के परिजनों से अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।