Kasganj News: मारपीट के मामले में पांच दोषियों को न्यायालय ने सुनाई पांच-पांच साल की सजा 

कासगंज: कोतवाली पटियाली से संबंधित मारपीट के एक मामले में सुनवाई करते हुए न्यायालयने पांच आरोपियों को दोषी करार दिया है। आरोपियों को पांच-पांच साल का कारावास और प्रत्येक को 10500 रूपये के जुर्माना से दंडित किया है। जुर्माना अदा न करने पर दोषियों को अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

पटियाली  थाना क्षेत्र से संबंधित मारपीट के मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा गजराज सिंह, भानु प्रताप निवासीगण गांव फखना थाना महरापुरा जिला फर्रुखाबाद, पुरुषोत्तम, उमेश, इंद्रपाल निवासीगण मोर्चा नहर थाना राजा का रामपुर जिला एटा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचक ने विवेचना करते हुए आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय में अभियोग पत्र दाखिल किया था।

यह भी पढ़े - Kanpur Dehat: फर्टिलाइजर कंपनी की फर्जी फ्रेंचाइजी के नाम पर ठगी, चार शातिर गिरफ्तार, नकदी और दस्तावेज बरामद

न्यायालय उपस्थित आए आरोपियों ने घटना से इंकार करते हुए झूठा फंसाया जाना बताया और न्यायालय से परीक्षण की मांग की। अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी करते हुए अपर जिला शासकीय अधिवक्ता अंकित अग्रवाल ने घटना के पक्ष में गवाहों और सबूतों को पेश किया।

दोनों पक्षों की बहस सुनने और पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय ने आरोपियों को दोषी करार दिया। दोषिायें को पांच पांच साल का कारावास और प्रत्येक को 10500 रूपये के जुर्माने से दंडित किया है। न्यायायल ने अपने आदेश में कहा है कि जुर्माना अदा न करने पर दोषियों को अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.