- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- Kanpur में 1.50 करोड़ की ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार; ठगी के रकम से खरीदी दो बीघा जमीन और हाईवे पर
Kanpur में 1.50 करोड़ की ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार; ठगी के रकम से खरीदी दो बीघा जमीन और हाईवे पर ढाबा, जानिए पूरा मामला

कानपुर: ग्वालटोली थानाक्षेत्र में स्थित आभा नर्सिंग होम की मालिक डॉ प्रतिभा रोहतगी के नाम पर बैंक से 1.50 करोड़ का लोन कराकर ठगी करने की आरोपी नेहा तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार नेहा डॉक्टर का फाइनेंस का काम देखती थी। जब पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की तो पता चला कि उसने हाईवे पर अपने भाई के नाम पर जमीन खरीदी और ढाबा खोला है।
एलनगंज खलासी लाइन निवासी आभा गुप्ता ने ग्वालटोली थाने में चार अक्टूबर को दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया था कि नौबस्ता निवासी राहुल कटियार, पनकी रतनपुर निवासी नेहा तिवारी और बैंक कर्मी रजत सिंह ने फर्जीवाड़ा कर विदेश में रहने वाली उनकी बहन डॉक्टर प्रतिभा के नाम पर 1.50 करोड़ का लोन लेकर रकम हड़प ली। लोन की किस्ते जमा न होने पर बैंक से नोटिस पहुंची तो ठगी का पता चला। मामले में ग्वालटोली पुलिस ने आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
इस संबंध में डीसीपी सेंट्रल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि डॉक्टर का फाइनेंस का काम देखने वाली नेहा तिवारी से पूछताछ में पता चला है कि नेहा ने ठगी की रकम से अपने भाई के नाम पर हाईवे पर दो बीघा जमीन खरीदी और एक ढाबा खोला है। डीसीपी के अनुसार इस ठगी में शामिल राहुल भी पार्टनर है। मालूम हो कि इस घटना में ग्वालटोली पुलिस ने बकाया कि राहुल को पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।