- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- कानपुर : डिवाइडरों पर उगी घास और जमा मिट्टी की सफाई शुरू, नगर निगम का अभियान तेज
कानपुर : डिवाइडरों पर उगी घास और जमा मिट्टी की सफाई शुरू, नगर निगम का अभियान तेज
कानपुर। नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय के निर्देश पर सोमवार से शहर को जोड़ने वाली प्रमुख सड़कों पर व्यापक सफाई अभियान शुरू किया गया। नगर निगम की टीमों ने डिवाइडरों में उगी घास और झाड़ियों को हटाने के साथ-साथ सड़क की दोनों पट्टियों पर जमी मिट्टी और अन्य गंदगी की सफाई की। जीटी रोड (चकेरी), ख्योरा रोड, पनकी तिराहा सहित कई इलाकों में जोनल अधिकारियों के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़कों और डिवाइडरों पर लगे अवैध विज्ञापनों को भी हटाया गया।
निर्देशों के तहत सड़कों और फुटपाथों की नियमित सफाई, जलनिकासी की बेहतर व्यवस्था, अस्थायी अतिक्रमण हटाने, अवैध होर्डिंग्स और सड़कों पर लटकती केबल व तारों को हटाने का अभियान शुरू किया गया है। नगर आयुक्त ने कहा कि सभी अपर नगर आयुक्त अपने-अपने जोनों का नियमित रूप से निरीक्षण करेंगे और व्यवस्थाओं पर सतर्क नजर रखेंगे।
इसके साथ ही केस्को, लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण से भी समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि शहर की सड़कों को साफ, सुरक्षित और व्यवस्थित रखा जा सके।
