Kanpur News: लापता छात्रा का खेत में मिला शव, शरीर पर चोटों के निशान, पुलिस जांच में जुटी

कानपुर: कानपुर के महाराजपुर क्षेत्र के सिकटिया गांव में एक 11 वर्षीय छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। मंगलवार को उसका शव एक ईंट-भट्ठे के पास अरहर के खेत में पड़ा मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतका के शरीर पर कई चोटों के निशान थे और उसका चेहरा बुरी तरह क्षत-विक्षत था।

सिकटिया गांव निवासी एक व्यक्ति की 11 वर्षीय बेटी दिव्यांशी गांव के ही जूनियर हाईस्कूल में कक्षा आठ की छात्रा थी। सोमवार को वह पड़ोसियों के साथ खेतों में बकरियां चराने गई थी। शाम करीब पांच बजे वह बकरियां वापस लेकर घर लौटी, लेकिन एक बकरी गायब थी।

यह भी पढ़े - Badaun News: निजी कॉलेज में फंदे से लटका मिला युवक का शव, कारणों से अनजान परिजन

अकेले ही बकरी ढूंढने गई थी छात्रा

गायब बकरी को ढूंढने के लिए दिव्यांशी अकेली जंगल की ओर चली गई। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। बाद में बकरी दलपतपुर रोड स्थित लक्स भट्ठे पर बंधी मिली, लेकिन दिव्यांशी का कोई पता नहीं चला।

पुलिस ने की कांबिंग, नहीं मिला सुराग

परिजनों की सूचना पर डीसीपी पूर्वी एसके सिंह, एसीपी चकेरी दिलीप कुमार और थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पूरे इलाके में कांबिंग की, लेकिन छात्रा का कोई सुराग नहीं लगा। मंगलवार को भी पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया, मगर नतीजा नहीं निकला।

मंगलवार को ही छात्रा का शव खेत में मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। डीसीपी ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए जल्द से जल्द मामले के खुलासे का भरोसा दिलाया है। पुलिस विभिन्न एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.