- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- Kanpur News: राजमिस्त्री ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इंकार
Kanpur News: राजमिस्त्री ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इंकार

कानपुर: बिधनू थाना क्षेत्र के अफजलपुर गांव में बीती रात एक राजमिस्त्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अगली सुबह जब परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा तो शव पंखे से लटका मिला, जिससे घटना की जानकारी हुई। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को बुलाकर शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और पुलिस को सूचना दी।
मंगलवार सुबह देर तक न उठने पर बेटे ने मकान की दूसरी मंजिल की खिड़की से झांककर देखा तो हरिशंकर का शव पंखे के कुंडे से रस्सी के फंदे के सहारे लटका मिला। यह दृश्य देखकर परिवार में कोहराम मच गया। करीब सात साल पहले उनकी पत्नी का लंबी बीमारी के चलते निधन हो चुका था।
परिवार की स्थिति
हरिशंकर की बड़ी बेटी प्रिया की शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बेटी नैना और बेटा निर्भय सोनकर अभी अविवाहित हैं। परिजनों ने ग्राम प्रधान को बुलाकर पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और सीधे अंतिम संस्कार करने की इच्छा जताई।
थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम न कराने की लिखित सूचना ग्राम प्रधान के माध्यम से प्राप्त हुई है।