Kanpur Dehat: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में मारी टक्कर; पिता की हुई मौत, बेटे की हालत गंभीर, कानपुर रेफर

कानपुर देहात (रसूलाबाद)। मिण्डाकुंआ के समीप रूरा मार्ग पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मारी दी। हादसे में बाइक सवार पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नाबालिग बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने चालक को डंपर समेत हिरासत में लिया है।

रसूलाबाद कस्बा के केशव नगर निवासी संजय (40) अपने चौदह वर्षीय पुत्र सोहन के साथ गुरुवार की सुबह बाइक से अपनी ससुराल घाटमपुर से वापस अपने घर आ रहे थे। तभी रसूलाबाद क्षेत्र के मिण्डाकुंआ गांव के समीप रूरा की ओर जा रहे तेज रफ्तार डंपर ने अनियंत्रित होकर बाइक में जोरदार टक्कर मारी थी। जिससे बाइक सवार संजय (40) की मौके पर ही मौत हो गई। 

यह भी पढ़े - Ballia News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, शरीर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका

वहीं बेटा सोहन गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायल को सीएचसी भेजा। जहां ईएमओ डॉ. ब्रजेश कुमार ने हालत गंभीर देख सोहन को कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं मौत पर पुत्र मोहन, सोहन, श्यामू, पुत्री प्रियांसी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। उप निरीक्षक देव नारायण द्विवेदी ने बताया कि मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.