- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- Kanpur Blast: कानपुर के मिश्री बाजार में जोरदार धमाका, दो स्कूटी में ब्लास्ट से मचा हड़कंप, महिला सम...
Kanpur Blast: कानपुर के मिश्री बाजार में जोरदार धमाका, दो स्कूटी में ब्लास्ट से मचा हड़कंप, महिला समेत छह लोग घायल

कानपुर। शहर के व्यस्त मिश्री बाजार इलाके में बुधवार शाम अचानक दो स्कूटी में हुए धमाके से अफरातफरी मच गई। इस विस्फोट में एक महिला सहित छह लोग घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
धमाके के बाद बाजार में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही मूलगंज पुलिस, बम निरोधक दस्ते और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गईं। टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए।
संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि फिलहाल धमाके के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक जांच में विस्फोट के पीछे किसी यांत्रिक खराबी या ज्वलनशील पदार्थ के कारण ब्लास्ट होने की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी है और लोगों से संयम बरतने की अपील की है।
धमाके में घायल छह लोगों में एक महिला भी शामिल है, सभी का इलाज अस्पताल में जारी है।