- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में राष्ट्रीय डाक सप्ताह पर जागरूकता चौपाल का आयोजन, ग्रामीणों ने दिखाया उत्साह
बलिया में राष्ट्रीय डाक सप्ताह पर जागरूकता चौपाल का आयोजन, ग्रामीणों ने दिखाया उत्साह

रामगढ़,बलिया। राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत डाक विभाग द्वारा संचालित वित्तीय साक्षरता सप्ताह के अवसर पर जिलेभर में जागरूकता चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में रामगढ़ बाजार में आयोजित एक चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
हेमंत कुमार ने बताया कि ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना (RPLI) की शुरुआत वर्ष 1995 में की गई थी ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी बीमा और बचत की सुविधाओं से लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी बचत के माध्यम से हर व्यक्ति अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित बना सकता है।
चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को योजनाओं के बोनस, कर लाभ और पारिवारिक सुरक्षा जैसे अहम पहलुओं की जानकारी दी गई। कई ग्रामीणों ने मौके पर ही आरडी और आरपीएलआई योजनाओं में निवेश की इच्छा जताई।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि यह पहल भारत सरकार की वित्तीय समावेशन योजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य समाज के हर वर्ग को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।
डाक अधीक्षक ने कहा कि आने वाले दिनों में जिले के अन्य गांवों में भी इसी तरह की चौपालों और शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग डाक विभाग की लाभकारी योजनाओं से जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल वित्तीय जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर प्रवीण कुमार (डाक निरीक्षक बैरिया), राजेश यादव (शाखा प्रबंधक आईबीपी), अंकित सिंह, मोहन श्रीवास्तव (शाखा प्रबंधक गंगापुर), प्रधान प्रतिनिधि उमेश यादव, उत्तम यादव, नजीरुद्दीन अंसारी (पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, गंगापुर) सहित सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित रहे।