- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- कानपुर: गंगा में डूबे युवक की मौत पर हत्या का संदेह, पिता ने तीन दोस्तों पर लगाया आरोप
कानपुर: गंगा में डूबे युवक की मौत पर हत्या का संदेह, पिता ने तीन दोस्तों पर लगाया आरोप

कानपुर: गंगाबैराज में शुक्रवार को नहाने गए युवक की डूबने से मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक प्रिंस कश्यप के पिता ने इसे हादसा मानने से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने बेटे के तीन साथियों कुलदीप, समीर और अमन पर हत्या का आरोप लगाया है। पिता का दावा है कि तीनों एक ही लड़की को पसंद करते थे और इसी वजह से उनके बेटे से रंजिश रखते थे।
परिजनों ने जब घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की, तो कई संदेहजनक बातें सामने आईं। पिता ने बताया कि बेटे की चांदी की चेन गायब है, मोबाइल कुलदीप के पास मिला और उसकी चप्पल घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूर पड़ी थी, जिससे शक और गहराया। परिवार को आशंका है कि प्रिंस भागने की कोशिश कर रहा था। पिता ने आरोप लगाया कि बेटे को मारपीट के बाद गंगा में फेंका गया।
मृतक की मां प्रीति और बहनों नैना व मीठी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार का इकलौता बेटा खोने से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है। कोहना थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।