Jaunpur News: बच्चे से मालिश कराने वाले शिक्षक का वीडियो वायरल, निलंबित

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक का बच्चे से हाथ-पैर दबवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) डॉ. गोरखनाथ पटेल ने शनिवार को जानकारी दी।

बीएसए ने बताया कि यह घटना बदलापुर विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय ऊदपुर गेल्हवा की है, जहां सहायक अध्यापक अखिलेश कुमार सिंह का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वे स्कूली बच्चों से सेवा कराते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया डीएम की तत्परता, आकाशीय बिजली से मौत पर 48 घंटे में परिजनों को मिले चार-चार लाख रुपये

मामले की गंभीरता को देखते हुए वीडियो की जांच की गई, जिसमें इसकी सत्यता की पुष्टि हुई। जांच में शिक्षक को सेवा नियमावली के विरुद्ध आचरण का दोषी पाया गया, जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया। घटना को लेकर स्थानीय अभिभावकों और ग्रामीणों में भी नाराजगी देखी गई।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.