- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- जौनपुर
- Jaunpur News: घरेलू विवाद के बाद युवक ने की आत्महत्या, गांव में शोक की लहर
Jaunpur News: घरेलू विवाद के बाद युवक ने की आत्महत्या, गांव में शोक की लहर

जौनपुर, सिंगरामऊ: जिले के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत करनपुर गांव में शनिवार दोपहर एक युवक ने घरेलू विवाद के बाद आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
विवाद के बाद गुस्से में सूरज घर से रस्सी लेकर पास के आम के बाग में चला गया, जहां एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ समय बाद गांव के लोगों ने उसे पेड़ से लटका देखा और तुरंत परिवार को सूचित किया। ग्रामीणों ने उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव वालों के अनुसार मृतक नशे का आदी था और नशे में अक्सर पत्नी से झगड़ता रहता था।
इस दुखद घटना के बाद पत्नी रंगीता का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।