अयोध्या जा रही दर्शनार्थियों से भरी बस ट्रक से टकराई, एक की मौत, 17 घायल

जौनपुर। यूपी के जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी- जौनपुर हाइवे पर मंगलवार को सुबह करीब साढ़े पांच बजे दर्शनार्थियों से भरी बस ट्रक को ओवरटेक करते समय टकरा गई। जिसमे सवार एक दर्शनार्थी की मौके पर मौत हो गई। जबकि 17 लोग घायल हो गए। छह गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बस में कुल 40 लोग सवार थे।

जानकारी के मुताबिक यह बस सोनभद्र जिला के भेदनीखास तथा आसपास गांव के 38 दर्शनार्थी व दो बस के स्टाफ जायसवाल टूर एंड ट्रेवल की बस संख्या यूपी 64बीटी 8557 में सवार होकर सोमवार शाम 4 बजे अयोध्या रामलला का दर्शन करने के लिए एक साथ सात बस से निकले थे।  

यह भी पढ़े - Lalitpur News: युवक-युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.