Hathras News: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

हाथरस: मुरसान कोतवाली क्षेत्र में मुरसान-सादाबाद मार्ग पर हुए सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार रात आरबीएस कॉलेज के पास हुआ, जब किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

घर लौटते वक्त हुआ हादसा

पुलिस क्षेत्राधिकारी हिमांशु माथुर ने बताया कि मुरसान कोतवाली क्षेत्र के मगटई गांव निवासी जितेंद्र और ननकेश (18-19 वर्ष) किसी काम से मंगलवार शाम मुरसान कस्बे आए थे। रात करीब 9 बजे जब वे घर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़े - निरीक्षण में बड़ा खुलासा : स्कूल में शिक्षक की जगह पढ़ा रहा था डमी टीचर, चार स्कूलों पर ताले लटके, 13 शिक्षक गैरहाज़िर

जांच जारी, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.