- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- हाथरस
- Hathras News: मासूम बेटी की हत्या कर कुएं में फेंका शव, मां और नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार
Hathras News: मासूम बेटी की हत्या कर कुएं में फेंका शव, मां और नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने नाबालिग प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही छह साल की बेटी की हत्या कर दी और शव को छिपाने के लिए कुएं में फेंक दिया। जब इस सनसनीखेज राज से पर्दा उठा तो गांव वाले दंग रह गए। यह मामला सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के मऊ चिरायल गांव का है।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा मौके पर पहुंचे और जांच के लिए विशेष टीम बनाई। जांच में जो खुलासा हुआ, उसने सभी को स्तब्ध कर दिया। पुलिस के अनुसार, बच्ची ने अपनी मां पिंकी शर्मा और उसके नाबालिग प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। मासूम ने अनजाने में कहा कि वह सब कुछ पिता को बता देगी। इसी डर से दोनों ने गला दबाकर बच्ची की हत्या कर दी।
हत्या के बाद शव को सफेद अंगोछे में लपेटकर बोरे में भर दिया गया और रस्सी से बांधकर पास के कुएं में फेंक दिया गया। घटना के दौरान बच्ची ने बचाव में मां का हाथ काट लिया था, जिसके निशान पुलिस के लिए अहम सबूत बने।
पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए 33 वर्षीय पिंकी शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि उसके नाबालिग प्रेमी को बाल सुधार गृह भेजा गया है।