- Hindi News
- भारत
- वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में डेब्यू करेंगे भारत के 35 खिलाड़ी
वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में डेब्यू करेंगे भारत के 35 खिलाड़ी

नई दिल्ली, सितम्बर 2025: भारतीय पैरा स्पोर्ट्स एक नया मुकाम हासिल करने जा रहा है। नई दिल्ली में 27 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक होने वाले वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 में 35 भारतीय खिलाड़ी पहली बार हिस्सा लेंगे। यह आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा।
पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष देवेन्द्र झाझरिया ने कहा , "पहली बार किसी एक संस्करण में इतने भारतीय खिलाड़ी वर्ल्ड चैम्पियनशिप में डेब्यू कर रहे हैं। प्रत्येक खिलाड़ी बड़े ही कठिन हालातों को पार करके यहाँ तक पहुँचा है।
ये सभी नई पीढ़ी में उम्मीदों के प्रतीक हैं। हमें विश्वास है कि ये एथलीट्स देशभर के और युवाओं को खेल को बढ़ावा देने और बड़े सपने देखने की प्रेरणा देंगे।"
भारत के जेवलिन एफ44 वर्ग में डेब्यू करने वाले महेंद्र गुर्जर ने कहा, "यह चैम्पियनशिप सिर्फ मेडल जीतने के लिए नहीं है, बल्कि दुनिया को भारतीय पैरा एथलीट्स की हिम्मत और काबिलियत दिखाने का मौका है। मुझे उम्मीद है कि हमारे प्रदर्शन से और भी युवा, खासकर लड़कियाँ, खेलों में अपना सपना पूरा करने की हिम्मत पाएँगी।"
पुरुषों की लॉन्ग जंप टी-44 स्पर्धा में उतरने वाले मित भारतभाई पटेल ने कहा, "इस स्तर पर खेलना और अपने घरेलू
दर्शकों के सामने प्रदर्शन करना शुरू से ही मेरा सपना रहा है। यह अवसर मुझे मिला, इसके लिए मैं आभारी हूँ और मैं देश का नाम रोशन करने के लिए पूरी ताकत झोंक दूँगा।"
नई दिल्ली में होने वाली वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 भारत का अब तक का सबसे बड़ा पैरा खेल आयोजन होगा, जिसमें 104 से ज्यादा देशों के 2200 से अधिक खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ 186 मेडल इवेंट्स में हिस्सा लेंगे।