- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- जनता दर्शन में सीएम योगी सख्त: कहा- जनता से दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं करेंगे जनसेवक
जनता दर्शन में सीएम योगी सख्त: कहा- जनता से दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं करेंगे जनसेवक
3.png)
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को 'जनता दर्शन' कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी कि वे आमजन के साथ शालीन व्यवहार करें, किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार स्वीकार्य नहीं होगा।
राशन डीलर पर कार्रवाई के निर्देश
जमीन से जुड़े मामले सबसे अधिक
जनता दर्शन में अधिकतर शिकायतें जमीनी विवाद से जुड़ी रहीं। प्रयागराज से पहुंचे एक सीआरपीएफ जवान और शामली की एक महिला ने जमीन कब्जे की समस्याएं बताईं। सीएम ने स्थानीय प्रशासन को शीघ्र समाधान का आदेश दिया।
बीमार महिला को मिली मदद
अपोलो अस्पताल में इलाज करा रहीं मंजू देवी त्रिपाठी ने आर्थिक सहायता की गुहार लगाई। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार हर जरूरतमंद मरीज को मदद उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि अस्पताल से एस्टिमेट भिजवाएं, इलाज का खर्च सरकार उठाएगी।
दिव्यांग को दिया इलेक्ट्रॉनिक वॉकिंग स्टिक
गाजीपुर से आए दिव्यांग उधम यादव ने पेंशन, आवास और आयुष्मान कार्ड से जुड़ी समस्याएं बताईं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश देते हुए उन्हें इलेक्ट्रॉनिक वॉकिंग स्टिक भेंट की।
बच्चों से की बातचीत, दी चॉकलेट
सीएम योगी ने जनता दर्शन में आए बच्चों को दुलारा, पढ़ाई के बारे में पूछा और उन्हें चॉकलेट-टॉफी बांटी। बच्चों को पढ़-लिखकर उज्ज्वल भविष्य बनाने का आशीर्वाद भी दिया।