हाथरस में झोपड़ी में आग का कहर: बुजुर्ग समेत 10 बकरियों की जलकर मौत

हाथरस। हाथरस जिले के बिसावर क्षेत्र अंतर्गत मुकुंदपुर मोहल्ला में झोपड़ी में आग लगने से एक बुजुर्ग और उनकी 10 बकरियों की जलकर मौत हो गई। यह हादसा सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को हुआ।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित पाठक के अनुसार, मृतक बनी सिंह (70) रात में झोपड़ी के भीतर चूल्हे में आग जलाकर ताप रहे थे। इसी दौरान उन्हें नींद आ गई, जिससे आग फैल गई और पूरी झोपड़ी चपेट में आ गई। आग की लपटों में बनी सिंह और उनकी बकरियां फंस गईं।

यह भी पढ़े - ‘फेफना खेल महोत्सव’ का फाइनल होगा भव्य, आज होगा शुभारंभ

सूचना मिलने पर रात करीब दो बजे दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों की जांच जारी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.