प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का कहर, घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित

भोपाल। मध्य प्रदेश में शीतलहर ने तीखा रुख अख्तियार कर लिया है। जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग और सोनमर्ग में हो रही बर्फबारी का असर प्रदेश के मौसम पर साफ दिखाई दे रहा है। उत्तरी हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है, कई स्थानों पर विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर तक रह गई। सोमवार को दतिया और रीवा सबसे अधिक प्रभावित रहे। प्रदेश के 25 से अधिक जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग के करीब 22 जिलों में घने कोहरे का असर रहा। ग्वालियर, मुरैना, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा और सीधी में कोहरे के साथ शीतलहर चली, जिससे ठंड और बढ़ गई। दतिया व रीवा में कम दृश्यता के कारण सड़क और रेल यातायात भी प्रभावित हुआ।

यह भी पढ़े - सड़क हादसे में रिटायर्ड फौजी की मौत, महिला गंभीर घायल

प्रदेश के कई इलाकों—ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली—में घना कोहरा छाया रहा। वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सीहोर, रायसेन, विदिशा, शाजापुर और आगर-मालवा सहित अन्य शहरों में मध्यम कोहरा दर्ज किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि 24–25 दिसंबर को आसमान साफ रह सकता है, हालांकि ठंड का असर बढ़ने की संभावना है।

तापमान का हाल

सोमवार रात भोपाल और इंदौर में न्यूनतम तापमान 8.8°C, ग्वालियर में 11.3°C, उज्जैन में 11.4°C और जबलपुर में 9°C दर्ज हुआ। प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा, जहां पारा 4.6°C तक पहुंच गया।

अन्य प्रमुख स्थानों में—रीवा 5.6°C, शहडोल (कल्याणपुर) 5.9°C, खजुराहो/राजगढ़ 7°C, चित्रकूट (सतना) 7°C, मलाजखंड 7.4°C, बैतूल 7.5°C, नौगांव 7.6°C, मंडला 8.2°C, नरसिंहपुर/खरगोन/उमरिया 8.4°C, दमोह 8.5°C, रायसेन 8.8°C, सागर 8.9°C, शिवपुरी 9°C और दतिया 9.5°C दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने कोहरे में सावधानी से वाहन चलाने, फॉग लाइट्स के उपयोग और ठंड से बचाव के लिए गरम कपड़े पहनने की अपील की है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.