अमेठी में भीषण सड़क हादसा: घने कोहरे में सात वाहन भिड़े, दो की मौके पर मौत, 18 घायल

मुसाफिरखाना, अमेठी। घने कोहरे के चलते अमेठी में देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ–वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित फ्लाईओवर के पास चार ट्रक, रोडवेज की जनरथ बस और एक अर्टिगा कार समेत कुल सात वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात घने कोहरे के कारण एक ट्रक डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। इसी दौरान पीछे से आ रहे अन्य वाहन नियंत्रण खो बैठे और एक के बाद एक टकराते चले गए। टक्कर में रोडवेज की जनरथ बस और अर्टिगा कार भी चपेट में आ गईं। मृतकों में ट्रक चालक शमशाद सहित अन्य लोग शामिल बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े - IND vs SA 4th T20I: कोहरे के चलते टॉस में देरी, शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन कर सकते हैं ओपनिंग

सूचना मिलते ही मुसाफिरखाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। सभी घायलों को वाहनों से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। दो घायलों को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। छह घायलों का इलाज मुसाफिरखाना सीएचसी में चल रहा है, जबकि दस घायलों को सुल्तानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक व्यक्ति अभी भी वाहन में फंसा हुआ है, जिसे गैस कटर की मदद से बाहर निकालने का प्रयास जारी है। पुलिस ने बताया कि कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी, जिससे यह हादसा हुआ। मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.