हरदोई: इंस्टाग्राम पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली रील बनाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरदोई। सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश करते हुए रील बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ऐसा करने वाले को लोनार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मामले की जांच कर रहे एसआई संतोष कैथल ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है। बताते चलें कि सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर किस्मत अली के नाम की आईडी पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए नफरती बातें करते हुए बनाई रील सोशल मीडिया पर वायरल की थी।

यह भी पढ़े - Ballia News: ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, ग्रामीणों ने एनएच-31 पर लगाया जाम

उसके वायरल होते ही हरकत में आई लोनार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ लोनार धर्मेन्द्र गुप्ता ने बताया कि बरवन गांव निवासी किस्मत अली पुत्र गुड्डू ने अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट पर धार्मिक भावनाओं को भड़ाने की कोशिश करते हुए रील बना कर उसे वायरल कर दिया था।

एसआई संतोष कैथल को इसकी जांच सौंपी गई है। बताते चलें कि रील के वायरल होते ही एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने इलाकाई पुलिस को निर्देश दिए थे,उन्ही के निर्देश पर अमल करते हुए एसएचओ लोनार धर्मेन्द्र गुप्ता ने अपनी टीम के साथ आरोपी किस्मत अली को गिरफ्तार कर लिया। 

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.