- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- हमीरपुर
- Hamirpur News: दूल्हा, मंडप, बाराती सब थे तैयार, दुल्हन तैयार होने ब्यूटी पार्लर गई, तभी आया फोन और....
Hamirpur News: दूल्हा, मंडप, बाराती सब थे तैयार, दुल्हन तैयार होने ब्यूटी पार्लर गई, तभी आया फोन और...

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पार्लर गई युवती अचानक गायब हो गई और उसका कोई पता नहीं चला।
Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पार्लर गई युवती अचानक गायब हो गई और उसका कोई पता नहीं चला। दूल्हा, बाराती और लड़की के परिजन लड़की का इंतजार करते रहे लेकिन लड़की पार्लर से नहीं लौटी. दोनों परिवारों में सन्नाटा पसर गया। दरअसल दूल्हा शादी के लिए बेताब था, गाड़ी को भी फूलों से सजाया गया था, बैंड बाजे लेकर दुल्हन के घर जाने की तैयारी की जा रही थी, इसी बीच एक खबर आई और सारे सपने चकनाचूर हो गए.
बता दें कि पूरा मामला हमीरपुर जिले के सदर कोतवाली का है. वर पक्ष पुराना बेतवा घाट का रहने वाला है। दूल्हे मोहित की शादी पुराना बेतवा घाट की रहने वाली लड़की कविता से तय हुई थी। शुक्रवार की शाम परिजन दुल्हन को तैयार होने के लिए ब्यूटी पार्लर ले गए, ब्यूटी पार्लर से मौका देख दुल्हन कविता आग बबूला हो गई. ब्यूटी पार्लर से दुल्हन के भागने की खबर सुनते ही दोनों पक्षों में सन्नाटा पसर गया और दुल्हन पक्ष के लोग दुल्हन के भाग जाने की शिकायत को लेकर थाने पहुंचे, परिजनों व पुलिस के काफी तलाशने के बाद भी सुराग नहीं लगा. दुल्हन का पता चल सकता है।