Hamirpur Accident: अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को मारी टक्कर, तीन गंभीर रूप से घायल

मौदहा/हमीरपुर। अनियंत्रित ट्रक ने कस्बे की मुख्य सड़क में उत्पात मचाते हुए कई लोगों को टक्कर मारी। इसके बाद पेड़ तोड़कर घर में जा घुसा। जिसमें एक महिला सहित तीन लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं। वहीं ट्रक का चालक पुलिस हिरासत से छूट कर फरार हो गया।

मंगलवार देर शाम एक ट्रक रेलवे स्टेशन की ओर से बड़े चौराहे की ओर जा रहा था, चालक की लापरवाही से उपरौस के निकट कुछ लोगों को बचा दिया। लेकिन मलीकुआं चौराहे तक आते आते रागौल निवासी जिमिया (65) पत्नी बरकत उल्लाह और बाबू (22) पुत्र बरकत उल्ला को टक्कर मार कर आगे बढ़ते हुए पुराने एचडीएफसी बैंक के निकट सिजवहिया निवासी शाकिर (20) पुत्र आबिद को बुरी तरह से कुचलने के बाद पेड़ तोड़कर एक घर में घुस गया। 

यह भी पढ़े - Prayagraj News: कारोबारी की पत्नी का शव फंदे से लटका मिला, दहेज हत्या का मामला दर्ज

मौके पर एकत्र लोगों ने चालक को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया, लेकिन सरकारी अस्पताल पहुंचते ही चालक पुलिस की गाड़ी से कूदकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने घायलों को इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां से तीनों घायलों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

पुलिस के हाथ से चालक का छूटकर भागना भी पुलिस की नाकामी पर सवाल खड़े कर रहा है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए कस्बे में हड़कंप मच गया और घटना स्थल पर जाम की स्थित बनी रही। क्षेत्राधिकारी श्रेयस त्रिपाठी ने भारी पुलिस बल के साथ अस्पताल और घटना स्थल पर मामले की जांच की। घायलों को सही उपचार का भरोसा दिलाया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.