Gorakhpur News: बारात में नाच देखने गया युवक मिला मृत, गले और पैर पर चाकू के गहरे घाव

गोरखपुर: गेहूं के खेत में मिला 22 वर्षीय युवक का शव, हत्या की आशंका

Gorakhpur News: गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के खिरकिटा दुबे गांव में शनिवार सुबह एक 22 वर्षीय युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में गेहूं के खेत में मिला। युवक के गले और पैर पर चाकू के गहरे घाव थे, जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।

मां ने सबसे पहले देखा शव, रोकर मचाया हाहाकार

मृतक की पहचान सत्यम कुमार (22) पुत्र रामनेवास के रूप में हुई है। सुबह खेत जा रही उसकी मां ने सबसे पहले शव देखा और जोर-जोर से रोने लगीं। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़े - Mahoba News: भीषण गर्मी के चलते खड़ी बस में लगी आग, रोडवेज में मची अफरा-तफरी, दमकल ने पाया काबू

रात में बारात देखने गया था युवक

परिजनों के अनुसार, सत्यम शुक्रवार रात पास के गांव में आई बारात में नाच देखने के लिए घर से निकला था। मृतक के पिता ने बताया, "रात 8 बजे बेटे से बात हुई थी। उसने कहा था कि सुबह तक घर आ जाऊंगा, चिंता मत करो।"

हत्या की पुष्टि, जांच में जुटी पुलिस

थानाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने बताया, "युवक की हत्या धारदार हथियार से की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।"

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.